झारसुगुड़ा, सितंबर 27 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी।
श्री मोदी ने आज यहां आयोजित समारोह के दौरान ओडिशा ब्रह्मपुर से गुजरात के उधना के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन संख्या 19021/19022 ट्रेन ओडिशा के ब्रह्मपुर और सूरत के उधना स्टेशन के बीच संचालित होगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इस ट्रेन के जरिये यात्री 1000 किलोमीटर से अधिक की दूरी मात्र 400-450 रुपये तय कर सकेंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस से गरीब और निम्न मध्य वर्गीय परिवारों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।
ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस पांच राज्यों ओडिशा, आंध प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात को जोड़ेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और ट्रेन संख्या 19021 के रूप में प्रत्येक रविवार को गुजरात के उधना से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अपराह्न 1:55 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। यह सेवा पांच अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 19022 के रूप में यह प्रत्येक सोमवार को ब्रह्मपुर से रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को सुबह 08:45 बजे गुजरात के उधना पहुंचेगी। यह सेवा छह अक्टूबर शुरू होगी। इसमें ब्रह्मपुर से उधना तक का किराया जेनरल क्लास के लिए 495 रुपया और गैर वातानुलित शयनयान कक्ष के लिए 795 रुपये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित