नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशिया में युद्ध ग्रस्त गाजा पट्टी क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों में प्रगति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सराहना की है और इन प्रयासों को भारत की ओर से ठोस समर्थन की घोषणा की है।

श्री मोदी ने श्री ट्रम्प के शांति प्रस्ताव के प्रति सहमति व्यक्त की है और हमास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक बयान में कहा, 'गाज़ा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व का स्वागत करते हैं।"प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल पर सात अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए निर्दोष लोगों को मुक्त किये जाने के संकेतों को एक ' महत्वपूर्ण कदम' बताया है। उन्होंने कहा, ' भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।"उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले दिनों इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा के दौरान गाजा के लिए एक शांति समझैते का प्रस्ताव किया था। इसमें इजरायल को हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में हमले रोकने और हमास की ओर से सभी बंधकों को लौटाने की बात कही गयी है।

हमास ने कुछ शर्तों के साथ प्रस्ताव पर सहमति जतायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित