नयी दिल्ली , नवंबर 19 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखआ, ''पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि।''भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 में उनकी हत्या होने तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।
उन्हें भारत में उनके सशक्त नेतृत्व एवं दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए याद किया जाता है। उनकी विरासत आज भी भारतीयों को प्रेरित करती है और देश के विकास एवं समृद्धि में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित