नवी मुंबई , अक्टूबर 08 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को भारत को वैश्विक विमानन केंद्र में बदलने के दृष्टिकोण से 19650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत विकसित किया गया है। यह मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में काम करेगा, ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।
कुल 1160 हेक्टेयर क्षेत्रफल के साथ, दुनिया के सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक के रूप में डिज़ाइन किया गया यह हवाई अड्डा सालाना नौ करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) और 32 लाख टन कार्गो को संभालेगा।
हवाई अड्डे में स्थायी विमानन ईंधन (एसएएफ) के लिए समर्पित भंडारण, लगभग 47 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन और पूरे शहर में सार्वजनिक संपर्क के लिए ईवी बस सेवायें शामिल होंगी। एनएमआईए देश का पहला हवाई अड्डा भी होगा जो वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा। इसका वाणिज्यिक परिचालन दिसंबर 2025 में शुरू होगा और इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर नये हवाई अड्डे से परिचालन करने वाली पहली एयरलाइनों में शामिल होंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित