गांधीनगर , नवंबर 14 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को गुजरात में नर्मदा जिले के डेडियापाडा में 9,700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जनजातीय नायकों के शौर्य तथा अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के लिए समग्र देश में जनजातीय गौरव वर्ष मनाया जा रहा है। पन्द्रह नवंबर को केन्द्र सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनायी जाएगी। इस अवसर पर श्री मोदी की अध्यक्षता में गुजरात के नर्मदा जिले में जनजातीय गौरव दिवस के राष्ट्रीय स्तर के उत्सव का आयोजन किया गया है। नर्मदा के डेडियापाडा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के करकमलों से केन्द्र तथा राज्य सरकार के 9,700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की भेंट दी जाएगी।
इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देवमोगरा धाम में माताजी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। सतपुडा पर्वतमाला में स्थित यह धाम आदिवासी समाज के लोगों की श्रद्धा का केन्द्र है। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा गुजरात के आदिवासी कलाकार परंपरागत परिवेश में उनका स्वागत करेंगे।
गुजरात की विकास यात्रा को सुदृढ़ बनाने के लिए इस उत्सव के हिस्से के रूप में केन्द्र सरकार की ओर से 7,667 करोड़ रुपये तथा राज्य सरकार की ओर से 2,112 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की भेंट दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित