जयपुर , दिसंबर 30 -- राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन कर सकते हैं।

श्री पटेल ने यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसमें रिफाइनरी की लागत मूल्य में द्वितीय संशोधन को मंजूरी की जानकारी देते हुए यह संभावना जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चाहते है कि रिफाइनरी का काम समय पर पूरा हो और वह दो बार रिफाइनरी का दौरा भी कर चुके हैं और अधिकारियों बार बार वहां भेजा गया। मुख्यमंत्री का उद्देश्य एवं संकल्प ही यह था कि रिफाइनरी समय पूरी हो तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में रिफाइनरी का काम पूर्णता की ओर हैं और संभावना हैं कि मलमास के बाद शायद जनवरी में ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम संभव हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पचपदरा में निर्माणाधीन 9 मिलियन मैट्रिक टन वार्षिक क्षमता की रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना की स्थापना के कार्य में तेजी आई है और यह पूर्णता की ओर है। रिफाइनरी परियोजना के लिए राज्य सरकार और एचपीसीएल के बीच 18 अप्रैल 2017 को एमओयू हुआ था। रिफाइनरी की अनुमानित प्रारम्भिक लागत 43 हजार 129 करोड़ रुपए थी और कार्य 31 अक्टूबर, 2022 तक पूरा किया जाना था।

श्री पटेल ने बताया कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार के समय में 2 जून, 2023 को परियोजना की लागत बढ़कर 72 हजार 937 करोड़ रुपए हो गई। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. द्वारा राज्य सरकार को गत 24 जुलाई को रिफानरी के लागत मूल्य में द्वितीय संशोधन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव का मूल्यांकन भारत सरकार के उपक्रम मेकॉन लिमिटेड द्वारा करवाया। मेकॉन लि. की रिपोर्ट का राज्य सरकार द्वारा गठित समिति ने परीक्षण किया और इस क्रम में एचआरआरएल के द्वितीय संशोधित लागत मूल्य प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा राज्य हित को देखते हुए मंजूरी प्रदान की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित