जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी जनता के विश्वास से तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं।

श्री गोदारा ने बुधवार रात अपने बयान में कहा कि श्री मोदी श्री मनमोहन सिंह की तरह अचानक प्रधानमंत्री नहीं बने हैं वह देश की जनता के विश्वास और आशीर्वाद से लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं। पूरा विश्व आज मोदीजी की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की लोकप्रियता मनमोहन सिंहजी की तरह नहीं है, जिन्हें अचानक प्रधानमंत्री पद पर बैठा दिया गया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन का मूलाधार कार्यकर्ता है। साधारण कार्यकर्ता भी संगठन के प्रति निष्ठा और परिश्रम से किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकता है। श्री मोदी साधारण कार्यकर्ता से गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के तीन बार प्रधानमंत्री बने। इसी तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी साधारण कार्यकर्ता से आज प्रदेश की जनता का नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विचार और संगठन के माध्यम से देशभर में करोड़ों लोगों का विश्वास अर्जित किया है। आज लाखों स्वयंसेवक "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की दिशा में सतत प्रयासरत हैं। ऐसे संगठन और कार्यकर्ताओं के प्रति श्री डोटासरा की टिप्पणियां शोभा नहीं देती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित