अयोध्या , अक्टूबर 09 -- राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि राममंदिर केवल राष्ट्र मंदिर नहीं बने बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंदिर बने जो सभी वर्ग और विचारधारा के लोगों को गौरव की अनुभूति कराये।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तीसरे दिन की बैठक के समापन के पत्रकारों से बातचीत में मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि सभी वर्ग, सभी क्षेत्र और सभी विचारधारा के लोग इस मंदिर को स्वीकार करें और गौरवान्वित महसूस करें।

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर का दिन अयोध्या के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर 21 फीट ऊंचे ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे। राममंदिर के शिखर पर लगने वाले ध्वज का स्वरूप, आकार रंग और प्रतीक चिन्ह तय करने की ज़िम्मेदारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व को राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने की घोषणा करके अवगत कराएगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित