राजकोट , जनवरी 11 -- गुजरात के राजकोट में दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) अंतर्गत रविवार को पार्टनर कंट्री यूक्रेन के भारत में राजदूत ऑलेक्जेंडर पोलिशचुक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक राष्ट्रीय नेता से अब ग्लोबल लीडर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
श्री ऑलेक्जेंडर पोलिशचुक वाइब्रेंट गुजरात समिट में छठवीं बार सहभागी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने देश में शांति स्थापना के श्री मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण और युद्ध से उबरने के लिए ऊर्जा, लॉजिस्टिक, निर्माण, उद्योग, कृषि और आईटी जैसे क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के लिए बेहतर अवसर हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित