अलवर , जनवरी 09 -- राजस्थान में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर जो बयान सामने आए हैं, वह पूरे देश का अपमान है।

श्री जूली ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री किसी एक दल के नहीं बल्कि पूरे देश के प्रतिनिधि होते हैं। विदेश में प्रधानमंत्री का अपमान होता है, तो यह 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग कि वह इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाए और देश के सम्मान की रक्षा करे।

श्री जूली ने कहा कि कांग्रेस 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' के तहत सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के नाम और स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की, तो कांग्रेस व्यापक जन आंदोलन करेगी।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की आत्मा से छेड़छाड़ कर रही है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) जैसी ऐतिहासिक और गरीबों के लिए जीवनरेखा साबित हुई योजना का नाम बदलने की कोशिश सिर्फ राजनीतिक द्वेष का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित