नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों खासकर मराठवाड़ा में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी।
श्री फडनवीस ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर देते हुए कहा, "हमेशा की तरह आज यहाँ महान नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी। उनसे मिलकर और विभिन्न मुद्दों पर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त करके मुझे हमेशा खुशी हुई। प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों, विशेषकर मराठवाड़ा में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी।"उन्होंने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से केंद्रीय सहायता मांगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के किसानों के लिए भारत सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
महाराष्ट्र में नए रक्षा गलियारों के नामांकन के लिए अनुरोध किया। इन गलियारों में पुणे-अहिल्यानगर-छत्रपति संभाजी नगर गलियारा, अमरावती-वर्धा-नागपुर-सावनेर गलियारा और नासिक-धुले शामिल है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से एमएमडीआर अधिनियम, 1957 की धारा 17ए(2) के तहत क्षेत्र के आरक्षण और महाराष्ट्र राज्य पर लागू लौह अयस्क की क्षेत्र सीमाओं में छूट की माँग की । इससे गढ़चिरौली में चीन से भी सस्ती लागत पर हरित इस्पात के उत्पादन का मार्ग प्रशस्त होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित