नर्मदा , नवंबर 15 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात में नर्मदा जिले के देवमोगरा धाम में ट्रस्ट के अध्यक्ष धीरसिंह वसावा ने यहां पहुंचने पर आदिवासी पारंपरिक पगड़ी पहनाकर शनिवार को स्वागत किया।
इसके बाद श्री मोदी को ट्रस्ट के मंत्री कांतीभाई कोठारी ने चांदी का कड़ा पहनाया। उपाध्यक्ष नानसिंह वसावा ने पारंपरिक आदिवासी कोटी पहनाई, जबकि ट्रस्टी मंडल ने माताजी की चांदी की प्रतिकृति स्मृति-स्वरूप भेंट कर शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी सभी उपस्थित नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित कर उपहारों का हृदयपूर्वक स्वीकार किया।
आदिवासी समाज के जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जनजातीय गौरव दिवस' के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह के भाग के रूप में प्रधानमंत्री श्री मोदी नर्मदा जिले की यात्रा पर आज आए हैं। जयंती के मुख्य उत्सव से पूर्व उन्होंने पावन देवस्थान देवमोगरा धाम में याहा मोगी पांडोरी माता की पूजा-अर्चना की और दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन के दौरान उन्होंने देश की एकता, सर्वांगीण विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा प्रदेश संगठन अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा उपस्थित थे। देवमोगरा धाम में सांसद मनसुखभाई वसावा, बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी के कुलपति मधुकर पाडवी तथा सभी ट्रस्टी भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित