पटना , दिसंबर 19 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प में बिहार भाजपा अपना विशेष योगदान देगी।
श्री सरावगी ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें यह पद नहीं, जिम्मेवारी मिली है। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने में बिहार भाजपा अपना विशेष योगदान देगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बात सरकार तक पहुंचे और संगठन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित हो, इसके लिए तालमेल बैठाया जाएगा।
श्री सरावगी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन सहित संपूर्ण केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने विश्वास के साथ जो दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
श्री सरावगी ने बताया कि श्री नबीन 23 दिसंबर को 12:30 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद वे शेखपुरा होते हुए राजवंशी नगर महावीर मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे पंचमुखी हनुमान में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे पुनाईचक होते हुए पटना उच्च न्यायालय के पास पहुंचेंगे, जहां वे संविधान निर्माता बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद आयकर गोलंबर के पास जेपी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेंगे, जहां बिहार भाजपा उनका अभिनंदन करेगी।उन्होंने कहा कि इस अभिनंदन समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए एक बड़ा दिन होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित