नागपुर , अक्टूबर 04 -- केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' विजन को साकार करने में विमानन क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नागपुर में विकसित भारत में विमानन की भूमिका पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने शहर के राष्ट्रीय विमानन केंद्र के रूप में उभरने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्हाेंने कहा कि यहां की केंद्रीय भौगोलिक स्थिति इसे एक प्रमुख हवाई यातायात नियंत्रण ग्रिड बना सकती है जिससे भविष्य में देश भर के कई हवाई अड्डों की देखरेख की संभावना बढ़ सकती है।

उन्होंने बताया कि भारत में हवाई अड्डों की संख्या 75 से दोगुनी होकर 150 हो गई है, जबकि हवाई वाहकों की मांग में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हेलीकॉप्टर विमानन सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। उन्होंने वैकल्पिक ईंधन के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि पेट्रोलियम ईंधन में 5 प्रतिशत जैव ईंधन मिलाने से किसानों को सीधा लाभ होगा।

उन्होंने विमानन कंपनियों से इस क्षेत्र में निवेश करने और प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में भागीदार बनने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित