पटना , अक्टूबर 04 -- बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मंगल पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा संवाद के जरिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजएन) के प्रति युवाओं के भरोसा को और पुख्ता किया है।
श्री पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की शुरुआत में बिहार के युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर स्कील यूनिवर्सिटी जननायक का सम्मान है। 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश से देशभर के 1000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानोंके विकास के लिए पीएम -सेतु योजना का शुभारंभ किया जाना करोड़ों युवाओं के रोजगारपरक प्रशिक्षण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि श्री मोदी ने बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखी। इसके साथ ही बिहटा एनआईटी के नए परिसर का लोकार्पण किया गया। युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत से इंटर और स्नातक युवाओं को दो साल तक प्रति महीने एक हजार रुपये की सहायता मिलेगी। इससे प्रदेश के करीब पांच लाख युवाओं को जो नौकरी की तलाश में लगे हैं को तत्काल फायदा मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित