मुंबई/गांधीनगर , अक्टूबर 27 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई में 'इंडिया मैरीटाइम वीक 2025' के उद्घाटन अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गुजरात ने 'समुद्र से समृद्धि' का मार्ग अपनाया है और राज्य के बंदरगाहों को समृद्धि का द्वार बनाया है।
भारत सरकार के बंदरगाह, जहाजरानी एवं जल मार्ग मंत्रालय द्वारा बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में 27 से 31 अक्टूबर के दौरान आयोजित 'इंडिया मैरीटाइम वीक 2025' के उद्घाटन सत्र में श्री पटेल ने राज्य के मैरीटाइम सेक्टर के विकास की प्रभावी प्रस्तुति की।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल से मुंबई में इस द्विवार्षिक मेगा इवेंट का शुभारंभ केन्द्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जल मार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा महाराष्ट्र, गोवा व ओडिशा के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में हुआ। इस अग्रणी वैश्विक मैरीटाइम इवेंट में 100 से अधिक देशों के मैरीटाइम इंडस्ट्री के लीडर्स, इनोवेटर्स, इन्वेस्टर्स तथा स्टेकहोल्डर्स एक मंच पर सहभागी हुए।
श्री पटेल ने इस समिट के उद्घाटन सत्र में गुजरात की सामुद्रिक विरासत तथा वर्तमान वैश्विक विकास की गाथा प्रस्तुत करते हुए कहा कि गुजरात में चिप तथा शिप; दोनों को विकसित करने का जो इकोसिस्टम स्थापित हुआ है, वह प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को वेगवान बनाएगा।
उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्रभाई तथा श्री अमितभाई के मार्गदर्शन में गुजरात आज जब मैरीटाइम एक्सीलेंस का ग्लोबल लीडर बना है। जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से यानी दो दशक पहले से गुजरात के समुद्री विकास की गौरवशाली यात्रा का प्रारंभ हुआ था। उन्होंने गुजरात को 'समुद्र से समृद्धि' का विजन दिया, जिसके फलस्वरूप आज गुजरात विश्वभर के देशों के लिए मैरीटाइम गेटवे ऑफ द नेशन बन गया है।
श्री भूपेंद्र पटेल ने जोड़ा कि श्री मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात ने पोर्ट्स को सड़क मार्ग तथा रेल नेटवर्क से जोड़कर सुदृढ़ कनेक्टिविटी प्रदान की है तथा निजी क्षेत्र की भागीदारी को भी प्रोत्साहन दिया है। उनके विजन से आज गुजरात के बंदरगाह व्यापार के केन्द्रों के साथ-साथ रोजगार, उद्योग तथा विकास के जीवंत केन्द्र बने हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य के मैरीटाइम सेक्टर की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात ने देश को पोर्ट लेड डेवलपमेंट का एक अनूठा व सफल मॉडल दिया है। आज गुजरात देश के कुल कारगो का 40 प्रतिशत से अधिक संचालन करता है। उन्होंने जोड़ा कि देश के एलएनजी-एलपीजी क्षेत्र में भी गुजरात अग्रसर है। दहेज में स्थित एलएनजी टर्मिनल का देश के कुल एलएनजी-एलपीजी हैंडलिंग में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। इसके अलावा; देश के कुल जहाज रिसाइकलिंग का 98 प्रतिशत गुजरात के अलंग शिप रिसाइकलिंग यार्ड में होता है।
उन्होंने कहा कि गुजरात की मैरीटाइम पहचान केवल मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर तक सीमित न रहते हुए राज्य के प्राचीन विरासत, वैभव एवं गौरव का भी अभिन्न हिस्सा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने डॉकयार्ड लोथल में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री के विजन 'विकास भी, विरासत भी' का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने इस बात की भूमिका प्रस्तुत की कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मैरीटाइम अमृतकाल विजन 2047 को साकार करने के लिए गुजरात के मेजर व नॉन-मेजर पोर्ट्स की क्षमता 2047 तक तीन हजार एमएमटीपीए करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के ब्लू इकोनॉमी के विजन को प्रोत्साहन देने संबंधी गुजरात के प्रयासों का वर्णन करते हुए श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस विजन को साकार करने के लिए गुजरात अनेक ब्लू इकोनॉमी स्ट्रैटेजीस पर कार्य कर रहा है। इसके लिए मैरीटाइम इनोवेशन, स्किल डेवलपमेंट तथा मैरीटाइम सेक्टर के समग्र इकोसिस्टम को सुदृढ़ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ने कोस्टल कम्युनिटी डेवलपमेंट तथा फिशरीज से जुड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया है। इसी प्रकार सागरमाला प्रोजेक्ट अंतर्गत पोर्ट मॉडर्नाइजेशन, कनेक्टिविटी तथा स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी के प्रोजेक्ट्स पर भी तेज गति से कार्य हो रहा है। उन्होंने राज्य के शिप रिसाइकलिंग उद्योग की विशेषता का वर्णन करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े शिप रिसाइकलिंग यार्ड अलंग में स्थित इंस्टीट्यूट द्वारा 40 हजार से अधिक युवाओं का कौशल्यवर्धन भी किया गया है। इसके माध्यम से भविष्य में शिप रिसाइकलिंग सेक्टर में रोजगार तथा सुरक्षा प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व की टॉप फाइव शिप बिल्डिंग कंट्रीज में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके अनुरूप गुजरात वर्तमान शिप यार्ड्स की कैपेसिटी बढ़ाकर कम्प्लीट सपोर्टिव पॉलिसी फ्रेमवर्क भी तैयार कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने के लिए मैरीटाइम सेक्टर के इनक्लुजिव ग्रोथ पर बल दिया और मैरीटाइम अमृतकाल विजन 2047 की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, केन्द्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार तथा अन्य लोग भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित