जौनपुर, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री और जौनपुर के प्रभारी एक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक दिशा में एक दशक से आगे बढ़ रहा है। जीएसटी में एक बड़ा व्यापक बदलाव आया है जिसमें मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत मिल रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वदेशी अभियान के रूप में चलेगा।
श्री शर्मा रविवार को जौनपुर जिले के मरियाहू नगर पंचायत क्षेत्र में जीएसटी बचत उत्सव और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन 22 सितंबर से पूरे देश में जीएसटी में कमी आने से लोग उत्सव के रूप में मना रहे हैं हर सामान सस्ते दर पर खरीद रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में जीएसटी केवल दो स्लैब 18 और 5 वर्ष प्रतिशत में ही लेनी होगी इससे पूरे देश के सभी समाज के लोगों को फायदा हो रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन पर रोटी कपड़ा और मकान पर अभूतपूर्व राहत प्रधानमंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा कि पहले दिन में मारुति कार 30 हजार, हुंडई की 11 हजार, महिंद्रा की 11 हजार कारें बिकी हैं। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी की भी आवाज उठाई है।
शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी के लिए आंदोलन किया था, अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वदेशी एक अभियान के रूप में चलेगा। श्री शर्मा ने कहा कि जीएसटी में कमी होने का फायदा समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है और व्यापारियों को भी इसके लागू होने से बहुत राहत मिली है। इसके पश्चात श्री शर्मा और जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सफाई मित्रों को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित