जोधपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प तेजी से साकार हो रहा है और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति ने देश को सुरक्षित बनाया है।
श्री शर्मा शनिवार को जोधपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारत में शांति और व्यवस्था के पीछे श्री शाह का दृढ़ नेतृत्व बताते हुए कहा कि नक्सलवाद का समूल नाश हो या कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना हर कदम पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखा है।
मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन और ग्लोबल एक्सपो को राजस्थान की सांस्कृतिक चेतना से ओतप्रोत तथा मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रदर्शन बताते हुए कहा कि यह आयोजन समाज की एकता और सामाजिक प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित