पटना , जनवरी 02 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जापान को पीछे छोड़कर भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और यह उन सभी निराशावादी ताकतों को करारा जवाब है, जो वर्षों से भारत की क्षमता पर सवाल उठाते रहे हैं।
श्री पटेल ने आज बयान जारी कर कहा कि देश की यह यह उपलब्धि संयोग नहीं, बल्कि भारत के मजबूत नेतृत्व, स्पष्ट नीति, कठोर निर्णय और ईमानदार नीयत का परिणाम है। जिन लोगों ने दशकों तक देश को नीति-पंगुता, घोटालों और भ्रष्टाचार में झोंके रखा, वे आज भारत की तेज़ आर्थिक उड़ान देखकर बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को न देश की प्रगति दिखती है, न वैश्विक सम्मान, उन्हें तो केवल नकारात्मक राजनीति करनी होती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को फाइलों और भाषणों से निकालकर कारखानों, खेतों, स्टार्टअप्स, एक्सप्रेसवे, बंदरगाहों और डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुँचाया है। 'मेक इन इंडिया' से लेकर 'आत्मनिर्भर भारत' तक, हर नीति का केंद्र देश का विकास और नागरिकों का भविष्य रहा है।
श्री पटेल ने कहा कि आज विश्व भारत की ओर उम्मीद से देख रहा है, जबकि विपक्ष अब भी 20वीं सदी की विफल सोच में अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि भारत कुछ नहीं कर सकता, उन्हें जवाब मिल गया गया। उन्होंने कहा कि नया साल भारत के लिए और भी बड़ी उपलब्धियाँ लेकर आएगा। मौजूदा गति, आर्थिक सुधारों और राजनीतिक स्थिरता को देखते हुए यह तय है कि 2030 से पहले भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि नया भारत है, झुकता नहीं, रुकता नहीं, और विश्व को दिशा दिखाने के लिए आगे बढ़ चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित