जौनपुर , नवम्बर 19 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने बुधवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आर्थिक असमानता के बावजूद सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व दृष्टिकोण और अथक परिश्रम का परिणाम है।
श्री कृपा शंकर सिंह आज अपने जौनपुर स्थित आवास पर "यूनीवार्ता" से बात कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भारतीय राजनीति में सेवा, समर्पण और सुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात को एक "विकास मॉडल" के रूप में स्थापित किया और इसके बाद भारत को वैश्विक मंच पर एक अग्रणी आर्थिक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने स्वदेशी अपनाओ अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दिन प्रतिदिन लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाते हैं कि कोई भी सामान खरीदना हो तो वह देश में बने सामान को ही खरीदें, विदेशी सामान कोई भी न खरीदे, यदि हम स्वदेशी सामान खरीदने रहेंगे तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था और बढ़ेगी और देश मजबूत होगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी लोग आने वाले सभी पर्वों के अवसर पर स्वदेशी सामानों का ही उपयोग करें ताकि देश में बने सामानों की बिक्री अधिक हो और देश तरक्की करें।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में बराबर प्रयत्नशील है और उसी के अनुसार कार्य भी कर रहे हैं। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश अवश्य बनेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित