जयपुर , अक्टूबर 24 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है रोजगार मेले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा सशक्तीकरण, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत -2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और सशक्त कदम है।

श्री चौधरी शुक्रवार को जयपुर स्थित पुलिस अकादमी परिसर, शास्त्री नगर में आयोजित "रोजगार मेला" में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के युवा हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं, और जब युवा सशक्त होंगे, तभी राष्ट्र सशक्त होगा।

कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी के विशेष वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया, जिसमें उन्होंने देशभर के युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देशभर में 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नियुक्ति पत्र वितरित किए गए जो रोजगार सृजन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल नौकरी देने का माध्यम नहीं है बल्कि यह युवाओं में आत्मविश्वास, कौशल और राष्ट्रनिर्माण की भावना को प्रोत्साहित करने का अभियान है। श्री मोदी के नेतृत्व में देश रोजगार, नवाचार और उद्यमिता के नए युग की ओर बढ़ रहा है।

श्री चौधरी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है कि वे अपने कौशल, परिश्रम और समर्पण के माध्यम से "विकसित भारत - 2047" के लक्ष्य को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि देश के प्रत्येक युवा को अवसरों से जोड़कर भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाया जा सके।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित