पटना , अक्टूबर 17 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री और एवं बांकीपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी नितिन नवीन ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में नई उंचाइयां हासिल की है।
श्री नवीन ने आज यहां जनसंपर्क यात्रा के दौरान क्षेत्र की जनता से संवाद करते हुए केंद्र और राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में नई उंचाइयां हासिल की हैं और राजग सरकार की बदौलत बांकीपुर में सड़कों, जल निकासी, गलियों और आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बांकीपुर का विकास आज एक मिसाल बन चुका है, जहां जनता की भागीदारी और सरकार की नीयत दोनों एक साथ काम कर रही हैं।
श्री नवीन ने कहा कि जनता का प्रेम और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि बांकीपुर के विकास का यह सफर अब और गति पकड़ेगा, और हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित