बांसवाड़ा, सितंबर 25 -- केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है।
श्री जोशी ने श्री मोदी के द्वारा एक लाख 22 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के अवसर पर आयोजित समोराह में बोलते हुए कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में पिछले ग्यारह वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। जीएसटी की दरों में कमी से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में बिजली की अत्यधिक कमी थी लेकिन आज देश में 500 गीगावाट स्थापित ऊर्जा क्षमता है, जिसमें से 50 प्रतिशत हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा का है।
श्री जोशी ने कहा कि आज देश पवन एवं सौर ऊर्जा सहित अक्षय ऊर्जा के सभी मानकों पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे 15 लाख रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना से किसानों को दिन में बिजली मिल रही है तथा पीएम सूर्यघर योजना से आमजन द्वारा स्वयं बिजली उत्पादन सम्भव हुआ है। उन्होंने जीएसटी सुधारों के लिए श्री मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जीएसटी में कमी के बाद सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा उपकरण सस्ते होने से नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में वर्ष 2030 तक एक लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित