अजमेर, सितंबर 30 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश हित में अभूतपूर्व कार्य कर रही है वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याण की योजनाएं तेज गति से आगे बढ़ रही हैं।
श्री चौधरी मंगलवार को नवरात्र के पावन अवसर पर अरांई क्षेत्र स्थित गेहलपुर आसन खास हिंगलाज मातेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने मंदिर समिति के द्वारा उनका स्वागत पर आभार जताते हुए कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से वह संसदीय क्षेत्र अजमेर के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है वहीं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देशहित में अभूतपूर्व कार्य कर रही है और प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याण की योजनाएं तेज गति से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और क्षेत्र का विकास जनभागीदारी से ही संभव है और इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने मंदिर परिसर में आगामी फरवरी में आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा जैसे पावन आयोजनों के संबंध में महंत शम्भूनाथ रावल एवं मंदिर समिति सदस्यों से विस्तृत चर्चा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित