बालोद, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित सुप्रसिद्ध गंगा मइया मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी शारदीय नवरात्र पर हजारों श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योत कलश प्रज्ज्वलित किए हैं। लेकिन इस बार विशेष ध्यान आकर्षित कर रहा है एक ज्योत कलश, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से प्रज्ज्वलित कराया गया है।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के नाम से प्रज्ज्वलित की गई यह ज्योत कलश नए निर्मित ज्योत कक्ष में क्रमांक 71ए पर स्थापित है। इसे प्रज्ज्वलित कराने वाले श्रद्धालु ने ऑनलाइन भुगतान कर मंदिर प्रबंधन से अपना नाम गुप्त रखने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि इस वर्ष गंगा मइया मंदिर में कुल 1,270 मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित