जौनपुर , अक्टूबर 12 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। यह प्रधानमंत्री के दूरदर्शी और अथक परिश्रम का परिणाम है।
श्रीमती द्विवेदी ने उद्योग विभाग के तत्वाधान में बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित उप्र ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के तीसरे दिन रविवार को श्री मोदी को उनके सुशासन को 24 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि श्री मोदी भारतीय राजनीति में सेवा, समर्पण और सुशासन का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने 07 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और तब से आज तक उन्होंने लगातार 24 वर्षों तक बिना किसी अवकाश के राष्ट्र की सेवा की है, यह एक अद्वितीय उपलब्धि है, जो भारतीय राजनीति के इतिहास में बिरले ही देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अपनाओ अभियान की शुरुआत की है, इसी के क्रम में जौनपुर में स्वदेशी वस्तुओं की दुकान लगाई गई है और इस मेले में स्वदेशी सामानों की बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दिन प्रतिदिन लोगों लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाते हैं कि कोई भी सामान खरीदना हो तो वह देश में बने सामान को ही खरीदें, विदेशी सामान कोई भी न खरीदे, यदि हम स्वदेशी सामान खरीदने रहेंगे तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था और बढ़ेगी और देश मजबूत होगा। उन्होंने लोगों का आवाहन किया कि सभी लोग आगामी दिवाली के अवसर पर स्वदेशी सामानों का ही उपयोग करें ताकि देश में बने सामानों की बिक्री अधिक हो और देश तरक्की करें।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह स्वदेशी मेला एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मेला को व्यवस्थित तरीके से चलाये को लेकर जिला प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा देश, जनपद आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले में आए हुए सभी लोग कुछ न कुछ अवश्य खरीदे, स्वदेशी को जरूर अपनाएं और स्वदेशी को ही प्रोत्साहन दें। स्वदेशी में जैसे हाथ धोने का हैंडवाश, साड़ी साहित अन्य सामान बहुत ही अच्छे और किफायती दाम पर उपलब्ध है।" उन्होंने कहा कि इस मेले से हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन मिला है। दिवाली पर सुंदर-सुंदर दीये सहित अन्य हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने सभी से उन्होंने अपील किया कि आप सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें। शासन द्वारा सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख तक का ऋणमुक्त ब्याज भी दिया जा रहा है, जिससे स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित