जौनपुर , नवंबर 16 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने रविवार को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी चक्रव्यूह के आगे विपक्षी महागठबंधन चारों खाने चित हो गया।
श्री कृपा शंकर सिंह आज जौनपुर स्थित अपने आवास पर "यूनीवार्ता" से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जीत विकास में विश्वास रखने वाले हर बिहारी की जीत है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास कर रहा है और उनके कार्यों और नीतियों की वजह से बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को प्रचंड बहुमत मिला है।
उन्होंने कहा कि जंगलराज और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को अब बिहार में लूट का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में मिला भारी जनादेश विकास, महिला सुरक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों पर जनता की मुहर है।
पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती हर्षोल्लास के वातावरण में मनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता की नींव रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अद्वितीय है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और अद्भुत संगठन क्षमता से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोते हुए 'एक भारत' 'श्रेष्ठ भारत' के सपने को साकार किया। सरदार पटेल की दूर दृष्टि, राष्ट्र भावना और प्रशासनिक क्षमता अब भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित