जयपुर , नवंबर 14 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली ऐतिहासिक जीत पर बिहार की जनता का आभार जताते हुए कहा है कि उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा ग्यारह वर्षों में किए गए विकास कार्यों पर पूर्ण विश्वास जताया है और प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष द्वारा की गई हल्की, नकारात्मक और भ्रामक बयानबाजी का करारा जवाब दिया हैं।
श्री राठौड़ ने शुक्रवार को यहां बिहार चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, रेलवे, फ्लाईओवर जैसी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार ने बिहार के विकास की नई पहचान बनाई है और जनता ने इन कार्यों को देखते हुए एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के खिलाफ विपक्ष द्वारा की गई हल्की, नकारात्मक और भ्रामक बयानबाजी का जनता ने मतदान के माध्यम से सटीक और करारा जवाब दिया है।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता प्राप्ति की लालसा में बने बेमेल गठबंधन को जनता ने पूरी तरह खारिज कर दिया। जिन दलों का आपस में कोई समान विचार तक नहीं था, वे सिर्फ सत्ता के लिए एकत्र हुए थे। ऐसे बेमेल गठबंधन ने देश में भ्रम फैलाने का प्रयास किया, परंतु जनता ने उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया।
श्री राठौड़ ने विशेष रूप से कांग्रेस की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस का 243 सीटों में से महज एक-दो सीटों पर संघर्ष करना इस बात का संकेत है कि उनका जनाधार लगभग समाप्ति की ओर हो चुका है। उन्हें आत्मचिंतन कर अपनी कार्यशैली और नीति में सुधार करना चाहिए। उन्हांने कहा कि राजद नेता लालू यादव के पूर्व के भ्रष्टाचार और श्री राहुल गांधी से किए गए समझौते ने भी विपक्ष की हार को और अधिक स्पष्ट कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित