देहरादून , नवंबर 08 -- उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर रविवार को होने वाले रजत जयंती वर्ष महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति से यह आयोजन ऐतिहासिक बन जायगा ।

श्री द्विवेदी ने कहा कि उनके आगमन से निश्चित रूप से राज्य की समृद्धि और विकास की परिकल्पना को पहले से अधिक शक्ति भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य की जनता में प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मात्र से बहुत उत्साह है। उन्होंने बताया कि पहाड़ के दूरस्थ इलाकों से आम पहाड़ी भी श्री मोदी के उद्बोधन को सुनने के लिए देहरादून पहुंचने लगे हैं, जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण और आम लोगों में उनकी और धामी सरकार की कार्यशैली के प्रति विश्वसनीयता का प्रमाण है। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड ने बीते 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन और धर्मस्थलों के विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। विशेष रूप से चारधाम यात्रा मार्गों के सुदृढ़ीकरण में आल वेदर रोड, केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों और बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान, श्री केदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब के लिए रोप वे प्रस्ताव जैसे ऐतिहासिक कार्यों ने प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचाई दी है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री धामी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के मार्गदर्शन में उत्तराखंड चार धाम यात्रा में 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि अभी श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए दो सप्ताह का समय शेष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित