सोमनाथ , जनवरी 09 -- गुजरात के केबिनेट मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिवादन के लिए 108 घोड़ों की शौर्य यात्रा तथा ड्रोन शो का आयोजन किया गया है।
श्री वाघाणी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की तैयारियों की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि श्री मोदी संस्कृति एवं अध्यात्म को आधार बनाकर देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में देश व राज्य के आस्था केन्द्रों की महत्ता नयी पीढ़ी तक पहुँचाई जा सकी है। सोमनाथ में तीन दिनों के लिए मनाया जा रहा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व लोगों के हृदय में बसी आस्था का प्रतिबिंब है।
उन्होंने जोड़ा कि सोमनाथ मंदिर में 72 घण्टों का अखंड ओमकार जाप का विचार उन्होंने दिया है। विश्व के कल्याण तथा मानव जाति के मंगल के लिए ऋषिकुमारों द्वारा निरंतर 72 घण्टे ओमकार जाप किया जा रहा है। यह पवित्र अवसर शिव भक्ति तथा आध्यात्मिक शक्ति का अनूठा संगम बना है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ महादेव का जीर्णोद्धार करवा कर राष्ट्र की आस्था तथा स्वाभिमान को पुनर्स्थापित किया था। भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए अनेक महान आत्माओं ने बलिदान दिए हैं। उनके स्मरण एवं सम्मान के रूप में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित