देहरादून , नवंबर 09 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में रविवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और उत्तराखंड सरकार के बीच पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करार को उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में सुगम, सुरक्षित हवाई संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे का उन्नयन, परिचालन मानकों का व्यवस्थित प्रबंधन और उत्तराखंड की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित