नयी दिल्ली , दिसंबर 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की सकारात्मक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी की समझ पर सवाल उठाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इसे पार्टी और संगठन की कार्यशैली का प्रतीक बताते हुये श्री गांधी की राजनीतिक समझ और उनके रणनीतिक कौशल पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को भी लगने लगा है कि श्री गांधी पार्टी को ऊपर ले जाने के बजाय नीचे ले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि श्री सिंह ने श्री मोदी की एक पुरानी तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते हुये लिखा, "क्वोरा साइट पर मुझे यह चित्र मिला, यह बहुत ही प्रभावशाली है।" उन्होंने लिखा कि किस प्रकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का जमीनी स्वयंसेवक और जनसंघ, भाजपा का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना, यह संघटन की शक्ति है।

इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह भाजपा की कार्यशैली का प्रतीक है कि धरातल से जुड़ा हुआ व्यक्ति किस प्रकार अपनी प्रतिभा, क्षमता और संगठन के सहयोग से शीर्ष स्तर पर पहुंच कर भारत और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेतृत्व के रूप में उभरने में सफल होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित