रायपुर , नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी फेल हो गई है और यह बात अब खुद श्री मोदी को भी मालूम है।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से कांग्रेस द्वारा पूछे गए 21 सवालों में से किसी का भी जवाब नहीं दे पाए।
श्री बैज ने कहा कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिन वादों के साथ जनता से 'मोदी की गारंटी' के नाम पर वोट मांगे थे, वे आज भी अधूरे हैं। भाजपा ने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन इन वादों को पूरा करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद मंच से एक लाख युवाओं को रोजगार देने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने और 100 दिन में 2.5 लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की गारंटी दी थी, लेकिन अब तक इन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ है।
श्री बैज ने कहा कि राज्य की लगभग 1.25 करोड़ विवाहित महिलाओं को हर माह 1000 रुपये 'महतारी वंदन' योजना के तहत देने का वादा भी अधूरा है। आधे से भी कम महिलाओं को इसका लाभ मिल पा रहा है। इसके अलावा बिजली बिलों में बढ़ोतरी, हसदेव और तमनार क्षेत्रों के जंगलों की कटाई, अवैध शराब बिक्री और महादेव ऐप के अवैध कारोबार जैसे मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री मौन रहे।
उन्होंने प्रधानमंत्री के नवा रायपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा,"मोदी दिखावे के लिए एक पेड़ लगाते हैं, जबकि उनकी डबल इंजन सरकार के संरक्षण में प्रदेश के हसदेव और तमनार में लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं। क्या एक पेड़ लगाकर आप हजारों पेड़ों की भरपाई कर सकते हैं?"श्री बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री के जवाब न देने से यह स्पष्ट हो गया है कि उनके पास न तो जनता के सवालों का उत्तर है और न ही अपने वादों को निभाने की कोई ठोस योजना।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित