गांधीनगर , अक्टूबर 27 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में अखंड भारत के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर-स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को उजागर करते हुए मूविंग परेड आयोजित की जाएगी।
राज्य के मुख्य सचिव पंकज जोशी और पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने इस भव्य समारोह की समग्र कार्य योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए सोमवार को कहा कि श्री मोदी की प्रेरणा से देश भर में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' में प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री की प्रेरक उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस वर्ष सरदार साहब की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के शानदार और अनूठे समारोह में अनेक प्रकार के आयोजन किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में प्रति वर्ष 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर इस वर्ष 31 अक्टूबर को एकता नगर में मूविंग परेड आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय एकता दिवस की इस परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जम्मू और कश्मीर, पंजाब, असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सहित कुल 16 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी।
दोनों अधिकारियों ने बताया कि इस परेड में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अद्वितीय साहस का प्रदर्शन करने वाले बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेता और सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेता बहादुर जवान भी खुली जिप्सी में सवार होकर शामिल होंगे। इस परेड का नेतृत्व विभिन्न रंग-बिरंगी वेशभूषा और अलग-अलग वाद्य यंत्रों से सुसज्जित हेराल्डिंग टीम के लगभग 100 सदस्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि एकता परेड में नौ बैंड दल भी शामिल होंगे, जो अपनी कर्णप्रिय धुनों के साथ लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा, राज्य स्तर पर विजेता गुजरात के दो स्कूल बैंड और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्कूल बैंड प्रतियोगिता में विजेता दो स्कूल बैंड सहित कुल चार स्कूल बैंड द्वारा बैंड प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दिया गया मंत्र 'राज्य अनेक-राष्ट्र एक, समाज अनेक-भारत एक, भाषा अनेक-भाव एक और रंग अनेक-तिरंगा एक' को चरितार्थ करने वाले कार्यक्रम इस एकता परेड और राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह को और भी गरिमामय बनायेंगे। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस अवसर पर केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत भी नजर आएगी।
उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री सरदार साहब की प्रतिमा की पद पूजा करने के बाद परेड और विभिन्न कार्यक्रमों उपस्थित रहने के लिए आएंगे, तब केंद्रीय सुरक्षा बलों और गुजरात पुलिस के दस्तों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और इसी के साथ पूरे कार्यक्रम का शानदार प्रारंभ होगा। इस परेड में विभिन्न राज्यों और सीआरपीएफ द्वारा 'एकत्व' थीम पर आधारित 10 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जो उनकी विशेषताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगी। ये झांकियां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), जम्मू कश्मीर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी।
इसके अलावा, भारतीय वायुसेना द्वारा 'ऑपरेशन सूर्यकिरण' के अंतर्गत फ्लाई पास्ट की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही, सीआरपीएफ और गुजरात पुलिस की महिला कर्मचारियों द्वारा संयुक्त राइफल ड्रिल, एनएसजी द्वारा हेल मार्च, असम पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो तथा बीएसएफ के भारतीय नस्ल का डॉग शो, सीआईएसएफ और आईटीबीपी की महिला कर्मियों द्वारा पारंपरिक मार्शल आर्ट, एसएसबी द्वारा बैंड प्रदर्शन और एनसीसी की टुकड़ी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष बैठक क्षमता को बढ़ाकर 11,500 से अधिक कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस परेड को देख सकें। इसके अलावा, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पोर्टल भी लॉन्च किया गया है, जिस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए कोई भी व्यक्ति एकता परेड के कार्यक्रम में शामिल हो सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित