गांधीगनर , जनवरी 11 -- प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी का राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात लोकभवन में रविवार को आत्मीय एवं गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्री देवव्रत ने कहा कि श्री मोदी का आगमन सदैव गुजरात के विकास, नवाचार और जनकल्याणकारी योजनाओं को नई दिशा और गति प्रदान करता है। उनका दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र-प्रथम की भावना तथा निरंतर कार्यसाधना भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और अधिक सशक्त बनाती है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गांधीनगर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-2 के अंतर्गत महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांधीनगर के नागरिकों के लिए गौरवपूर्ण इस क्षण के साथ शहर के आधुनिक परिवहन माध्यम में वृद्धि हुई है। इस प्रोजेक्ट के तहत महात्मा मंदिर, सेक्टर-24, सेक्टर-15, जूना सचिवालय, अक्षरधाम, सचिवालय और सेक्टर-10 सहित कुल सात मेट्रो रेल स्टेशनों का उद्घाटन होने से 7.8 किलोमीटर लंबाई का मेट्रो मार्ग अब आम जनता के लिए खुल गया है।

प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री नौकरी, व्यापार और पढ़ाई के लिए अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच आवागमन करते हैं। अब इन यात्रियों को मोटेरा से महात्मा मंदिर तक कुल 28.25 किमी लंबाई वाले मेट्रो रूट के जरिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित