नयी दिल्ली , दिसंबर 06 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वार्षिक संवादात्मक कार्यक्रम "परीक्षा पे चर्चा " का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि श्री मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम जनवरी में आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत और विदेश के छात्र, अभिभावक और शिक्षक परीक्षा के तनाव पर चर्चा करने और परीक्षाओं को एक उत्सव और जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए उनके साथ जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रतिभागियों के चयन हेतु माईगोव पोर्टल पर एक दिसंबर से 11 जनवरी तक ऑनलाइन एमसीक्यू आधारित प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक इसमें भाग ले सकते हैं। गतिविधि को पूरा करने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को माईगोव पोर्टल की ओर से भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण इस वर्ष 10 फरवरी को प्रसारित हुआ था। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसमें 245 से अधिक देशों के छात्रों, 153 देशों के शिक्षकों और 149 देशों के अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही है। वर्ष 2018 के प्रथम संस्करण में 22,000 प्रतिभागियों से बढ़कर 2025 के आठवें संस्करण में पंजीकरण संख्या 3.56 करोड़ तक पहुँच गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित