जोहान्सबर्ग , नवंबर 21 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिन के दौरे पर जोहान्सबर्ग पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
अपने स्वागत से अभिभूत श्री मोदी ने कहा कि यह गर्मजोशी भरा स्वागत, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पक्के रिश्ते को दिखाता है। वह शुक्रवार दोपहर प्रिटोरिया में एयर फ़ोर्स बेस वाटरलूफ़ पर उतरे। श्री मोदी का एयरपोर्ट पर सीनियर अधिकारियों ने पारंपरिक स्वागत किया।
होटल में, प्रधानमंत्री का स्वागत ज़ोरदार जयकारों और "मोदी, मोदी" और "भारत माता की जय" के नारों से हुआ। श्री मोदी ने कहा कि भारतीय समुदाय के स्वागत के इस प्यार से वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, "जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत खुश हूं। यह प्यार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच के पक्के रिश्ते को दिखाता है। ये रिश्ते, जो इतिहास से जुड़े हैं और साझा मूल्यों से मज़बूत हुए हैं, और भी मज़बूत होते जा रहे हैं!"भारतीय समुदाय ने होटल की लॉबी में प्रधानत्री के सामने पारंपरिक भारतीय गाने और नृत्य भी प्रस्तुत किया ।
भारतीय समुदाय ने 'रिदम्स ऑफ ए यूनाइटेड इंडिया' नामक एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भारत के 11 राज्यों के लोकनृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियां शामिल थीं। मंच पर दक्षिण अफ्रीकी गिरमिटिया इतिहास से जुड़ा प्रसिद्ध गीत 'गंगा मैया' तमिल भाषा संस्करण में भी प्रस्तुत किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित