नयी दिल्ली , दिसंबर 10 -- इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान भारत-इज़राइल रणनीतिक साझेदारी की गति पर संतोष व्यक्त किया और परस्पर फायदे के लिए इन संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों नेताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के सभी रूपों तरह अभिव्यक्तियों के प्रति ' ज़ीरो-टॉलरेंस' की नीति को दोहराया। उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
श्री मोदी ने इस क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के प्रयासों के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की, जिसमें गाजा शांति योजना को जल्द लागू करना भी शामिल है।
दोनों नेताओं ने निरंतर संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित