पटना , दिसंबर 22 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई दिल्ली में सोमवार को हुई मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों का मिलना बिहार के सर्वांगीण विकास के संदर्भ में एक अहम कड़ी है और केंद्र के साथ परस्पर सहयोग से ही बिहार विकसित राज्य बनने का लक्ष्य हासिल करेगा।
श्री कुशवाहा ने बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री कुमार की आज हुई पहली मुलाकात पर कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार आने वाले वर्षों में बिहार को देश के शीर्ष दस विकसित राज्यों में शामिल करने के लिए मिशन पर काम कर रही है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दो दूरदर्शी और विकासपरक नेताओं की यह जोड़ी 'नए बिहार' के निर्माण की दिशा में पूरी तरह संकल्पित है और इसका लाभ सीधे राज्य की 14 करोड़ जनता को मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित