रायपुर , अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि इसी दिन वह छत्तीसगढ़ को उसका भव्य और आधुनिक नया विधानसभा भवन समर्पित करेंगे।

राज्य के रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित भव्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है।

प्रधानमंत्री का दिन सुबह लगभग 10 बजे नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल से शुरू होगा, जहां वे 'दिल की बात' कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग से उपचार पा चुके बच्चों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री बच्चों और उनके परिजनों से संवाद कर उनके अनुभव भी साझा करेंगे।

इसके बाद सुबह 10:45 बजे प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी के 'शांति शिखर' का उद्घाटन करेंगे। यह आधुनिक ध्यान एवं आध्यात्मिक शिक्षा केंद्र शांति और आत्मचिंतन का प्रतीक होगा।

लगभग 11:45 बजे, प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

यह नया विधानसभा भवन राज्य की पहचान और परंपरा का प्रतीक बनकर उभर रहा है। 'धान का कटोरा' कहलाने वाले छत्तीसगढ़ की कृषि संस्कृति को इसकी वास्तुकला में साकार किया गया है। सदन की छत पर धान की बालियों की आकृतियां और दरवाजों में बस्तर के पारंपरिक काष्ठ शिल्प की झलक देखने को मिलती है। कोई 51 एकड़ में फैले इस भवन का निर्माण 324 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसे तीन विंग-ए, बी और सी-में विभाजित किया गया है। भवन पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर आधारित है, जिसमें सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन सरोवर और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक शामिल है।

भवन में 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम, 100 सीटों वाला सेंट्रल हॉल और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप स्मार्ट विधानसभा सिस्टम की व्यवस्था की गई है। यह भवन न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है, बल्कि राज्य की तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब भी बनेगा।

अपराह्न लगभग 1:30 बजे, प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यहां वह 'आदि शौर्य' ई-बुक और संग्रहालय पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे तथा शहीद वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह संग्रहालय जनजातीय समाज की वीरता और बलिदान की गाथाओं को संरक्षित करेगा।

प्रधानमंत्री अपराह्न 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे और राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाएंगे। इस दौरान वे सड़क, स्वास्थ्य, उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र की 14,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

इनमें पत्थलगांव-कुनकुरी-झारखंड सीमा तक का चार लेन ग्रीनफील्ड हाईवे, राष्ट्रीय राजमार्ग-130डी और 130सी के उन्नयन कार्य, और पूर्वी-पश्चिमी ग्रिड कनेक्शन जैसी परियोजनाएं शामिल हैं जो प्रदेश के कनेक्टिविटी और ऊर्जा नेटवर्क को सशक्त बनाएंगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आजीविका के लिए 12 नए स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम ब्लॉक की शुरुआत करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3.51 लाख घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे और 1200 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री रायपुर में एचपीसीएल के 460 करोड़ रुपये के तेल डिपो, 1,950 करोड़ रुपये की नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन, और 3,750 करोड़ रुपये की ऊर्जा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे छत्तीसगढ़ को 'एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड' योजना से जोड़ा जाएगा।

औद्योगिक विकास के लिए प्रधानमंत्री जांजगीर-चांपा के सिलादेही-गतवा-बिर्रा और राजनांदगांव के बिजलेटला में दो स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क और पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों (मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम और बिलासपुर आयुर्वेद कॉलेज) की स्थापना का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। पच्चीस वर्षों की विकास यात्रा के इस रजत जयंती पर्व पर राज्य को आधुनिक विधानसभा भवन, जनजातीय संग्रहालय, नई सड़कों, ऊर्जा, स्वास्थ्य और औद्योगिक परियोजनाओं के रूप में अनेक उपहार मिलेंगे।

यह दिन न केवल छत्तीसगढ़ की प्रगति का प्रतीक बनेगा, बल्कि यह संदेश भी देगा कि राज्य अब परंपरा, प्रगति और प्रौद्योगिकी - तीनों के संगम से नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित