जयपुर , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में जयपुर के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोटर साइकिल के दीवार से टकराने से दम्पती और एक बालिका की मौत हो गयी जबकि दो युवक घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक परिवार के पांच लोग मोटर साइकिल से पावटा जा रहे थे कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे जयपुर-आंधी राजमार्ग पर अस्थल पुलिया से आगे घुमाव पर तेज रफ्तार से जा रही मोटर साइकिल मुड़ नहीं पाई और अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार से जा टकराई।
पुलिस ने बताया कि इससे पति, पत्नी और पांच वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित