झुंझुनू , नवम्बर 27 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र में भैरूघाटी में गुरुवार सुबह एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलटने से 16 यात्री घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू भेजा गया है। बस नीमकाथाना से सवारियां लेकर सिंघाना की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटर साइकिल को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गयी। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। खेतड़ी, सिंघाना और खेतड़ीनगर से एंबुलेंस बुलायी गयी। कुछ घायलों को निजी वाहनों से सिंघाना, खेतड़ी और खेतड़ीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बस में कुल 35 सवारियां थीं, जिनमें से अधिकतर को हल्की चोटें आयीं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल अजय, मीना देवी, सावित्री देवी, सुरेंद्र और रितिका को झुंझुनू भेज दिया गया।

बस पलटने के कारण सिंघाना-नीमकाथाना सड़क मार्ग काफी देर तक अवरुद्ध रहा जिसे पुलिस ने वाहनों को एक तरफ से निकालकर यातायात सुचारु करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित