भरतपुर , नवम्बर 12 -- राजस्थान में भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक मोटर साइकिल के बिजली के खंभे से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका पिता घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जहाज गांव का सुनील (21) और उसके पिता हरिसिंह जाटव सुबह खेत में पानी देने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित