श्रीगंगानगर , दिसंबर 01 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक मोटरसाइकिल के सांड से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कालूराम बावरी (30) और चिमनाराम गौड़ लूणिया गांव से मोटर साइकिल से नयी मंडी घड़साना में खरीदारी करने आये थे। वे रात 11 गांव लौट रहे थे कि नई मंडी घड़साना- रामसिंहपुर मार्ग पर गांव लूणिया के नजदीक नायरा पेट्रोल पंप के सामने उनकी मोटर साइकिल एक सांड से टकरा गयी। इस टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार कालूराम बावरी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके पीछे बैठा चिमनाराम गौड़ घायल हो गया।
उधर इस टक्कर से सांड की भी मौत हो गयी। पुलिस ने शव आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंप दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित