सूरजपुर , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ़ में थाना भटगांव पुलिस ने जिले में सक्रिय एक शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में लगभग दो लाख 50 हजार रुपये मूल्य की चार मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभम सोनी (22), आकाश कुमार चौबे (26), दीपक कुमार केवट (25) और अम्बिकापुर निवासी खरीददार प्रिंस सोनी (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का एक सुनियोजित तरीके से संचालित नेटवर्क था, जो सार्वजनिक स्थानों, मुख्य बाजारों और रात्रि में घरों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी कर अम्बिकापुर स्थित एक कबाड़ी के पास बेच देता था।
मामले की शुरुआत सितंबर और अगस्त में दर्ज दो अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्टों से हुई।
डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने क्षेत्र के 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया और सूचना तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान शुभम सोनी पर संदेह होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया, "मुख्य आरोपी शुभम सोनी की पूछताछ से ही गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली और अन्य साथियों व खरीददार तक पहुंचना संभव हुआ।"पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि दुर्गा पूजा के समय ग्राम करौटी और दवना से दो अन्य मोटरसाइकिलें चोरी की गई थीं, जिन्हें आरोपी प्रिंस सोनी से बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों का रिकॉर्ड खराब है और सरगुजा एवं सूरजपुर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी उनके खिलाफ अपराध दर्ज हैं। वर्तमान में बरामद वाहनों के वास्तविक मालिकों का पता लगाने का कार्य जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित