चेन्नई , अक्टूबर 28 -- बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में बना भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की दिशा में आगे बढ़ा और मंगलवार दोपहर 12:30 बजे इसी क्षेत्र में केंद्रित हो गया।
मौसम विभाग ने अद्यतन जानकारी में बताया कि यह अब मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 110 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व,काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 190 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 280 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम औरगोपालपुर (ओडिशा) से 500 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में केंद्रित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित