विजयवाड़ा , अक्टूबर 29 -- चक्रवाती तूफान मोन्था ने आंध्र प्रदेश के सात जिलों में भारी तबाही मचाई है। इसके कारण पाँच लाख एकड़ से ज़्यादा की फसलें बर्बाद हो गई हैं और दो लोगों की मौत हुयी है। सैकड़ों गाँवों का सड़कों के जलमग्न होने से संपर्क से कट गए हैं। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। मंगलवार देर रात कोनासीमा ज़िले में पहुँचे इस चक्रवाती तूफान ने पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम और नेल्लोर ज़िलों में धान, पपीता, केला, कपास, मक्का और मिर्च की फसलों को नुकसान पहुँचाया है। कोनासीमा ज़िले में सैकड़ों नारियल के पेड़ भी उखड़ गए। इन ज़िलों में सैकड़ों एकड़ में लगी सब्ज़ियों की फ़सलें बारिश के पानी में डूब गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित