रायपुर , अक्टूबर 30 -- दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात 'मोन्था' के असर से छत्तीसगढ़ में आज सुबह से मौसम बदला हुआ है। राजधानी रायपुर में सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है, वहीं बस्तर संभाग में तेज बारिश दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग की कल जारी चेतावनी आज सच साबित हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
विभाग ने बताया कि 31 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बारिश में कमी आएगी और मौसम शुष्क हो जाएगा। इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी और सुबह-शाम ठंडक का असर दिखने लगेगा।
राजधानी रायपुर में आज आसमान बादलों से घिरा हुआ है। अधिकतम तापमान लगभग 31डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह तक 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित