मॉस्को , दिसंबर 24 -- रूस की राजधानी मॉस्को में विस्फोटक से दो यातायात पुलिस अधिकारियों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी है।

घटनास्थल उस जगह से समीप ही है , जहां इसी हफ़्ते लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की हत्या की गयी थी।

जांच समिति के अनुसार दो अधिकारियों ने मॉस्को के दक्षिणी इलाके में पुलिस कार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और जांच करने के लिये उसके पास गये। तभी वहां धमाका हुआ, जिसमें तीनों की मौत हो गयी। जांच समिति ने संदेह जताया है कि यह एक और अधिकारी की हत्या की कोशिश थी। इसकी जांच भी उसी पहलू से की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को श्री सरवारोव की कार के नीचे लगा एक बम फटने से उनकी मौत हो गयी थी। जांचकर्ताओं ने कहा कि इस हमले के पीछे संभावित रूप से यूक्रेनी विशेष सेवाओं का हाथ था, हालांकि नवीनतम घटना से कोई सीधा संबंध नहीं बताया गया है। रूसी अधिकारियों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यूक्रेन संघर्ष ब्लैक मार्केट के लिये विस्फोटक सहित खतरनाक हथियारों का एक स्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित