चिशिनाउ, सितंबर 29 -- मोल्दोवा की यूरोपीय संघ समर्थक पार्टी 'पीएएस' ने संसदीय चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। पीएएस ने 101 सीटों में से करीब 53 सीटें जीती हैं, जिससे उसे बिना गठबंधन सरकार बनाने का मौका मिलेगा। जबकि विपक्ष ने कांटे की टक्कर देते हुए 48 सीटों जीतीं।

केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) ने 99.03 प्रतिशत मतों की गणना के बाद यह जानकारी दी। आनुपातिक प्रणाली के तहत हुए मतदान के बाद पांच राजनीतिक ताकतें देश की संसद में प्रवेश कर गई हैं।

इस चुनाव में पीएएस को 49.85 प्रतिशत मत मिले। पैट्रियटिक ब्लॉक 24.36 प्रतिशत जनादेश के साथ 27 सीटें हासिल करके दूसरे स्थान पर रही। वहीं अल्टरनेटिव ब्लॉक को 8.02 प्रतिशत वोट के साथ नौ सीटें हासिल हुई हैं।

'आवर पार्टी' को 6.24 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त होने के साथ छह सीटें मिली है। डेमोक्रेसी एट होम पार्टी को भी छह ही सीटें मिलीं और उसे 5.65 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला।

गौरतलब है कि मोल्दोवा की संसद में 101 सीटें हैं और इसके सदस्य चार साल का कार्यकाल पूरा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित